देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
सांडेराव को मिली विकास की सौगात, मंत्री जोराराम कुमावत ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

पाली : राज्य के पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार जनहित के कार्यों में पूर्ण रूप से समर्पित है। सांडेराव में आयोजित विकास कार्यक्रम में मंत्री कुमावत ने करोड़ों रुपये की लागत वाली विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर जनता को सौगातें दीं।
कार्यक्रम में उन्होंने विद्यालयों के क्रमोन्नयन, कला एवं कृषि संकाय की मंजूरी, अटल प्रगति पथ और सड़कों के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करते हुए कहा कि ये सभी योजनाएं क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होंगी। साथ ही उन्होंने गोचर भूमि पर 1800 पौधों के वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विकास कार्यों की इन सौगातों के लिए मंत्री कुमावत का आभार जताते हुए जोरदार स्वागत किया।