पाली के सोडावास में दिव्यांग मांगीलाल के लिए आयोजित शिविर से मिली सरकारी योजनाओं की राहत

पाली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत पंचायत समिति पाली की ग्राम पंचायत सोडावास में विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर ने दिव्यांग मांगीलाल पुत्र हेमाराम सिरवी के जीवन में खुशियां भर दीं।
मांगीलाल, जो पांव से दिव्यांग हैं, जन्म से अपनी जमीन पर निवासरत हैं, लेकिन वैध दस्तावेज न होने के कारण राज्य सरकार की कई योजनाओं से वंचित थे। शिविर में उपस्थित अधिकारियों ने उनकी बात ध्यानपूर्वक सुनी और उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड, मकान पट्टा तथा स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी पार्सल प्रदान किया।
इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा भी उपस्थित रहे। मांगीलाल ने राज्य सरकार, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रशासन का धन्यवाद दिया और इस मौके पर उनकी खुशी चेहरे पर स्पष्ट देखी गई। यह शिविर दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी लाभ पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।