पाली सांसद पीपी चौधरी ने खारड़ा में पं. दीनदयाल अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद कर दिए कड़े निर्देश

पाली। सांसद और वन नेशन वन इलेक्शन समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने शुक्रवार को ग्राम खारड़ा में आयोजित पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनी और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
सांसद चौधरी ने कहा कि यह पखवाड़ा केवल औपचारिकता नहीं बल्कि एक संकल्प है, जिसके तहत प्रदेश सरकार हर पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित मामलों का तेजी से निपटारा किया जाए ताकि आमजन को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ें।
उन्होंने बताया कि इस बहु-विभागीय शिविर के जरिए भूमि विवादों का समाधान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण, पशु बीमा, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान कार्ड वितरण सहित कई जरूरी काम घर-द्वार पर किए जा रहे हैं। सांसद ने कहा कि डबल सरकार महिला, किसान, युवा और मजदूर वर्ग के सशक्तीकरण के लिए लगातार कार्यरत है, जिससे विकास हर वर्ग तक पहुंचे।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख रश्मि सिंह रोहट, जिलाध्यक्ष सुनील भंडारी, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।