पाली: साध्वी श्री काव्यलता का तेरापंथ सभा भवन में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, धर्मनगरी में श्रद्धा और साधना का संकल्प

पाली : युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण की विदुषी शिष्या साध्वी श्री काव्यलता आदि ठाणा-4 का आज प्रातः मंगल प्रवेश तेरापंथ सभा भवन में भव्य आयोजन के साथ हुआ। भिक्षु साधना केंद्र से मंडिया रोड स्थित सभा भवन तक अनुशासित रैली में पुरुषों ने शुभ्र वस्त्र और महिलाओं ने केशरिया वेश धारण कर अहिंसा यात्रा में भाग लिया।
कार्यक्रम में महिला मंडल ने मंगलाचरण किया, शिखरचंद चौरड़िया व प्रमोद भंसाली ने मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किए। साध्वी ज्योतियशा, राहत प्रभा और सुरभि प्रभा ने सामूहिक गीतिका गाई। साध्वी श्री काव्यलता ने प्रवचन में धर्मनगरी पाली की आध्यात्मिक गरिमा का उल्लेख करते हुए 25 वर्ष पूर्व के चातुर्मास की स्मृति साझा की और आगामी चार माह के चातुर्मासिक साधना काल में आत्मकल्याण के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया।
इस अवसर पर महासभा सदस्य गौतम छाजेड़, श्री संघ अध्यक्ष रमेश मरलेचा, भूरचंद तातेड़, प्रकाश कांकलिया, सुरेंद्र दुग्गड़, महावीर सालेचा, राकेश पटावारी, अशोक नाहर, भीमराज खाटेड़, पीयूष चौपड़ा, किरण पटावरी, सुशमा डागा समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।