देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
सादड़ी-बाली में झमाझम बारिश से सुकड़ी नदी में बढ़ी जलधारा, बांधों में नई जल आवक शुरू

सादड़ी। गुरुवार को मानसून की सक्रियता ने सादड़ी, बाली और देसूरी क्षेत्र को तरबतर कर दिया। सादड़ी में 54 मिमी, बाली में 58 मिमी और देसूरी में 18 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिनभर रिमझिम और तेज बारिश के दौर ने जनजीवन को प्रभावित किया, वहीं कई मार्गों पर पानी भरने से आवागमन में भी परेशानी हुई।
बारिश के चलते कोटसेरिया नाले के बहाव से सुकड़ी नदी में पानी आने लगा है। जलसंसाधन विभाग के अनुसार राणकपुर बांध 52.10 फीट, राजपुरा 5.60 फीट, मुठाना 4.20 फीट, जुणा-मालारी 7.10 फीट, हरीओम सागर 15.50 फीट और लाटाड़ा बांध 18 फीट तक भर चुके हैं।
पर्वतीय क्षेत्रों रणकपुर और परशुराम की घाटियों का हरियाली से सजा मनोहारी दृश्य सैलानियों को आकर्षित कर रहा है। हालांकि बारिश के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे पेयजल वितरण व्यवस्था भी प्रभावित हुई।