देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण: बंदियों से मुलाकात कर जानी व्यवस्थाएं, प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों ने समझी प्रक्रिया

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा चौधरी ने मंगलवार को पाली जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कारागृह में कुल 113 बंदी निरुद्ध पाए गए।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बंदियों से भोजन, चिकित्सा, सफाई, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली और उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी भी दी। साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी बंदी वकील की सहायता के अभाव में न्याय से वंचित न रहे।

इस निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारी निकिता जैन, अक्षिता जैन और रेखा चौधरी भी साथ रहीं। उन्हें कारापाल द्वारा कारागृह की कार्यप्रणाली, बंदियों की उपस्थिति, कोर्ट में पेशी की प्रक्रिया, एसटीडी बूथ व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम आदि की जानकारी दी गई।इस मौके पर जेल अधीक्षक जोराराम, जेल विजिटिंग लॉयर वैशाली व्यास, अल्ताफ हुसैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button