बजरंग दल सेवा सप्ताह : गुलाब सागर भटवाड़ा में किया गया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
तुलसी, नीम, बेलपत्र समेत 11 औषधीय पौधे लगाए, समाजबंधुओं की रही भागीदारी

पाली। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा जुलाई के पहले सप्ताह को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को गुलाब सागर आश्रम, सुभाष नगर B, भटवाड़ा में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें संगठन के पदाधिकारियों और समाजबंधुओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान तुलसी, गिलोय, नीम, सदाबहार, गुलमोहर, बेलपत्र, पाँचपत्ती, बिदाम सहित 11 औषधीय पौधे रोपे गए। प्रचार प्रमुख मनीष सेन ने बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ और शुद्ध बनाए रखने के उद्देश्य से यह पहल की गई है। बारिश के मौसम को देखते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाकर वातावरण को हराभरा और स्वास्थ्यवर्धक बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनिल चौहान, जिला सह मंत्री प्रवीण परिहार, जिला कोषाध्यक्ष रामसुख पायक, नगर संयोजक केलाश कुमावत सहित अशोक बंजारा, भूराराम बंजारा, संजय चौहान, गौरव शर्मा सहित कई कार्यकर्ता और समाजजन उपस्थित रहे। सभी ने पौधों की देखरेख और नियमित संरक्षण का संकल्प लिया।