कर्मयोगी संगठन ने दिव्यांग बच्चों संग बांटी खुशियां, मनाया जन्मदिन, बांटी मिठाइयां

पाली : कर्मयोगी संगठन के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने रविवार को रामजी सेवा संस्थान में पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का एक भावनात्मक प्रयास किया। इस दौरान बच्चों के साथ गीत गाए गए, नृत्य किया गया और ढेर सारी बातें भी हुईं।
इस अवसर को और भी खास बना दिया अभिनेत्री व संगठन की कार्यकर्ता सपना ने, जिन्होंने अपना जन्मदिन इन बच्चों के साथ मनाकर अपनी खुशी को और भी बढ़ा दिया। बच्चों को केक, मिठाई और नमकीन वितरित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया।
संगठन के संस्थापक व जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह मण्डली के नेतृत्व में आयोजित इस आयोजन में सभी कार्यकर्ता बच्चों के साथ बैठकर अल्पाहार में शामिल हुए और उनके साथ घुलमिलकर स्नेहपूर्ण पल बिताए। संस्थान के संचालक महेन्द्र कुमार और कमलेश कुमार ने कर्मयोगी संगठन का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन इन बच्चों के जीवन में रंग भरते हैं और उन्हें समाज से जुड़ने का आत्मविश्वास देते हैं।
इस अवसर पर संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे, जिनमें गजेन्द्र सिंह मण्डली, भागीरथ साहू, अचलाराम लोहार, प्रेम कुमार प्रजापत, किशोरदास वैष्णव, ओम प्रकाश मेघवाल, सपना, श्रवणदास, हरिदास, हिम्मतदास, नारायणदास, कूकाराम घांची, सुरेश मारवाड़ी सहित कशिश, भावना, रिंकू, किट्टू, परी, प्रियांशी, पूजा, मंजू, शांति देवी, प्रकाश कुमार, मीरा देवी, मनीषा देवी, लक्की, अरविंद कुमार, नरेश कुमार, जियान, नव्या, भूपेश कुमार और प्रकाश मेघवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।