पर्यावरण बचाओ, पौधा लगाओ: सेल्फी प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला सम्मान

पाली : महिला सुरक्षा सहयोगी समिति, पाली टीम द्वारा पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए “एक पौधा लगाओ–सेल्फी भेजो” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें फालना, रानी और बाली क्षेत्र के 49 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने घरों में पौधारोपण कर सेल्फी भेजी, जिसे प्रतियोगिता के रूप में चयनित किया गया।
प्रतियोगिता में यश परिहार ने प्रथम स्थान, भक्ति चौधरी ने द्वितीय स्थान, जबकि रुचि सोनिगरा और आलिशा चौहान ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन विजेताओं और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार नैनाराम मीणा, समाजसेवी अमित मेहता और फालना व्यापार संघ अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा रहे।
समिति की सचिव अचला शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उनमें हरियाली के प्रति प्रेम विकसित करना था। इस अवसर पर समिति के संस्थापक कुलदीप पंवार, अजय जोशी, आर.डी. वैष्णव, रवि कुमार, प्रकाश कुमावत, हेमंत सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।