देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : डिस्कॉम कर्मचारी को लगा करंट, 50% तक झुलसा – बांगड़ अस्पताल में भर्ती

पाली : रविवार को पाली डिस्कॉम में संविदा पर कार्यरत एक कर्मचारी करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। हादसा उस समय हुआ जब वह 33 केवी लाइन का फ्यूज सुधारने के लिए ऊपर चढ़ा था। बगड़ी नगर निवासी 32 वर्षीय लोकेश पुत्र माणकचंद खैरवा जीएसएस में संविदा पर कार्यरत था। रविवार को जब वह 33 केवी लाइन पर काम कर रहा था, तभी सोलर प्लांट से अचानक बैक करंट आ गया, जिससे लोकेश को तेज करंट लगा और वह बुरी तरह झुलस गया।

घटना के बाद उसे तत्काल पाली के बांगड़ अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में वह करीब 50 प्रतिशत तक झुलस गया है। गंभीर बात यह रही कि लोकेश ने रबर के दस्ताने पहन रखे थे, फिर भी करंट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि दस्ताने तक पिघल गए।

घटना की जानकारी मिलते ही डिस्कॉम के अन्य कर्मचारी और घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटे की हालत देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। यह हादसा डिस्कॉम में सुरक्षा मानकों की एक बार फिर पोल खोलता नजर आया है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या सोलर प्लांट से आने वाले बैक करंट के लिए जरूरी सेफ्टी मैकेनिज्म सक्रिय था?

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button