मानसून से पहले सड़क सुरक्षा पर फोकस, कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने दिए विभागों को निर्देश

पाली : जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य मानसून में संभावित सड़क हादसों की रोकथाम और सड़कों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करना रहा।
कलेक्टर मंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व आवश्यक तैयारी पूरी कर ली जाए, ताकि बारिश के दौरान आमजन को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने सड़कों की मरम्मत, पुलियाओं पर जलभराव की स्थिति में चेतावनी बोर्ड लगाने, अवैध कट्स को बंद करने, दुर्घटना संभावित स्थलों की पहचान और सुधार, तथा यातायात नियमों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने जैसे बिंदुओं पर विशेष रूप से जोर दिया।
उन्होंने सड़कों पर विचरण कर रहे निराश्रित पशुओं को हटाने के लिए विभागीय कार्रवाई की समीक्षा की और सभी संबंधित एजेंसियों – एनएचएआई, नगर परिषद, परिवहन विभाग आदि को निर्देश दिए कि समय रहते ठोस कदम उठाए जाएं।
बैठक में सड़क सुरक्षा समिति के सचिव और पीडब्ल्यूडी के एसई दिलीप परिहार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी के. पंवार, एआरटीओ गणपत पुनर सहित परिवहन, चिकित्सा, शिक्षा एवं यातायात विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सड़क हादसों के डेटा एन्ट्री और विश्लेषण, दुर्घटना स्थलों की पहचान तथा उनके निराकरण की रणनीति पर भी चर्चा हुई।