पाली : पालतू डॉग ने 9 माह की बच्ची को काटा, चेहरे पर गंभीर चोटें

पाली जिले के भगवानपुरा (रानी) क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पालतू डॉग ने 9 महीने की मासूम बच्ची को काट लिया। घायल बच्ची को तुरंत बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों के अनुसार, रमेश जोगी अपनी पत्नी और बेटी रितिका के साथ चाचोड़ी गांव स्थित अपनी रिश्तेदार कन्या देवी के घर आए हुए थे। रविवार सुबह करीब आठ बजे घर में पालतू डॉग रोटी खा रहा था। इसी दौरान मासूम रितिका खेलते-खेलते डॉग के पास पहुंच गई और जैसे ही उसने रोटी को छूने की कोशिश की, डॉग ने अचानक उसके चेहरे पर दो जगह काट लिया।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े और डॉग को भगाया। इसके बाद तुरंत बच्ची को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चेहरे की चोटों की गंभीरता को देखते हुए सतर्क निगरानी में रखने की सलाह दी है। यह घटना पालतू जानवरों की देखरेख और छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है। परिजन घटना से सहमे हुए हैं और बच्ची की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।