अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक में ‘सहकार गैलेरी’ का उद्घाटन

पाली : अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2025 के अवसर पर रविवार को द पाली सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के प्रधान कार्यालय में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम थी: “एक बेहतर विश्व के लिये समावेशी और सतत समाधान को बढ़ावा देना।”
इस अवसर पर ‘सहकार गैलेरी’ का उद्घाटन बैंक अधिकारी सुनील सोनी, सेवानिवृत्त कर्मचारी मांगीलाल एवं वरिष्ठ अनुबंधित कर्मचारी मंजु द्वारा किया गया। इस गैलेरी में सहकारिता आंदोलन के इतिहास, उपलब्धियों और विकास यात्रा को चित्रों एवं दस्तावेजों के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया है।
कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक प्रशांत कल्ला ने युवाओं, महिलाओं और समाज के सभी वर्गों से सहकारिता से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने इसे सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बताते हुए बैंकिंग से जुड़ाव, अधिकाधिक खाते खुलवाने और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी किशोरीलाल मेवाड़ा, अतिरिक्त अधिशासी अधिकारी जोगेंद्र सिंह, मुख्य प्रबंधक छोगाराम चौधरी, नवनीत दत्त पुरोहित, पुनीत राजपुरोहित, धर्मेंद्र कुमावत, अतुल पुरोहित समेत अनेक कर्मचारी उपस्थित रहे।