पाली में मिलावटखोरों पर एक और बड़ी कार्रवाई: 1080 लीटर बिना बिल का मूंगफली तेल सीज, मसालों के भी सैंपल लिए

पाली : प्रदेशभर में चल रहे “शुद्ध आहार – मिलावट पर वार” अभियान के तहत पाली जिले में लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। गुरुवार को सोजत सिटी और सोजत रोड क्षेत्र में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बिना बिल के बेचे जा रहे तेल व मिलावटी मसालों पर कार्रवाई की। इस दौरान मेवाड़ गोल्ड ब्रांड का 1080 लीटर मूंगफली तेल सीज किया गया।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल व आयुक्त एच. गुईटे के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र शर्मा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में पाया गया कि मोहनलाल एंड कंपनी, सोजत सिटी की फर्म द्वारा बिना खरीद बिल के मूंगफली तेल बेचा जा रहा था। पूछताछ में मालिक मोहनलाल ने खुद स्वीकार किया कि बार-बार मांगने के बावजूद तेल सप्लाई करने वाली कंपनी ने बिल नहीं दिया। प्रथम दृष्टया तेल में मिलावट की आशंका जताई गई है। टीम ने मौके से 72 टीन (15 लीटर प्रति टीन) यानी कुल 1080 लीटर तेल सीज कर नमूने जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला में भेज दिए। इसके साथ ही प्रयाग ब्रांड के घी के भी नमूने लिए गए।
इसी दिन सोजत रोड स्थित जिनेंद्र डिपार्टमेंटल स्टोर पर भी कार्रवाई करते हुए अवधिपार खाद्य पदार्थ जब्त किए गए और एफएसएसएआई नियमों के उल्लंघन पर मालिक दिनेश कुमार जैन को नोटिस थमाया गया। यहां से लाल मिर्च पाउडर और धनिया में मिलावट की आशंका पर नमूने जांच के लिए भेजे गए।
मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब टीम ने भी सोजत व सोजत रोड में मसाले, दूध से बने उत्पादों और अन्य खाद्य सामग्री की मौके पर जांच की। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ फूड सेफ्टी टेक्नीशियन खुशाल चंद सैन, डाटा एंट्री ऑपरेटर ओमप्रकाश प्रजापत और लक्ष्मण दान चारण मौजूद रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और आमजन से भी अपील की गई है कि मिलावट की सूचना देने पर ₹51,000 तक का इनाम भी दिया जा सकता है।