देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: बेटी के जन्म पर केक काटकर मनाया उत्सव, नवजात बालिकाओं को मिला सम्मान

पाली : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के तहत ग्राम पंचायत हेमावास में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित ‘बेटी जन्मोत्सव’ में 15 नवजात बालिकाओं का केक काटकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में बालिकाओं को उपहार, चॉकलेट और बधाई पत्र भेंट कर बेटियों के जन्म का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान मोहनी देवी, विकास अधिकारी भगवान सिंह, ग्राम पंचायत प्रशासक मोहनलाल पटेल व समाजसेवी भंवरलाल चौधरी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में महिलाओं को सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
पन्नाधाय सुरक्षा केंद्र की प्रियंका व्यास ने महिला हेल्पलाइन, साइबर क्राइम, राजकॉप एप सहित सुरक्षा संबंधी जानकारियां साझा कीं। वहीं सुपरवाइजर पिंकी मीणा ने मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम योजना, लाडो योजना, वन स्टॉप सेंटर जैसी योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यक्रम में शिक्षा, सामाजिक न्याय, खाद्य सुरक्षा, राजस्व व पशुपालन विभाग के प्रतिनिधियों ने भी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को लाभ उठाने का आह्वान किया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button