पाली: “बीएलओ हैं लोकतंत्र की रीढ़” — प्रशिक्षण कार्यशाला में राणावत का संबोधन

पाली : विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) के लिए मंगलवार को प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान भाग संख्या 106 से 155 तक के बीएलओ को उनके कर्तव्यों, अधिकारों और तकनीकी कार्य प्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह राणावत ने बीएलओ को निर्वाचन विभाग की रीढ़ की हड्डी बताया। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के लिए बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनकी सतर्कता और सटीकता से ही लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है।
बीएलओ को तकनीकी जानकारी से लैस किया गया
प्रशिक्षण में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार कल्पेश जैन ने बीएलओ के आचरण, दायित्व और उत्तरदायित्वों पर विस्तृत जानकारी दी।
मास्टर ट्रेनर ओम प्रकाश कुमावत व मुकेश जागरीवाल ने वोटर हेल्पलाइन ऐप व बीएलओ ऐप का तकनीकी प्रशिक्षण दिया। ऐप डाउनलोड से लेकर लॉगिन, फॉर्म नंबर 6, 6क, 6ख, 7 और 8 की ऑनलाइन फीडिंग, चेक लिस्ट, घर-घर सर्वे व मतदान केंद्र की जानकारी अपडेट तक प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव डेमो दिया गया।
कार्यशाला में ये अधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में चुनाव शाखा के सुरेश व्यास, रमेश कुमार अणकिया, मनोज रांगी, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, अर्जुन सिंह, तरुण वागोरिया, दलपत सिंह राजपुरोहित, श्रीराम मीणा, कृष्णकांत, सुरेश जलवानिया सहित कई अधिकारी व बीएलओ उपस्थित रहे।