एबीवीपी ने विवेकानंद सर्किल पर आतिशबाजी कर मनाया राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस का जश्न, गूंजे राष्ट्रभक्ति के नारे

पाली : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पाली इकाई ने राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस की पूर्व संध्या पर विवेकानंद सर्किल पर भव्य आतिशबाजी कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों से वातावरण को युवाशक्ति और देशप्रेम से सराबोर कर दिया।
कार्यक्रम में “छात्र शक्ति – राष्ट्र शक्ति”, “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अमर रहे”, “स्वामी विवेकानंद अमर रहें” जैसे जोशीले नारों का गूंजता माहौल रहा। आयोजन का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र जागरूकता और स्वामी विवेकानंद के विचारों का प्रसार करना था।
इस अवसर पर एबीवीपी पाली इकाई के नगर कार्यकर्ता, बांगड़ महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं व संगठन पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व भाग संयोजक विमला चौधरी, नगर मंत्री मनीषा कुमावत, भाग विस्तारक अनिल, कार्य समिति सदस्य विक्रम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने किया।