देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : संगीतकार केके जांगिड़ का नया हिंदी सॉन्ग “ये बारिश” 13 जुलाई को होगा रिलीज

पाली : पाली के उभरते संगीतकार केके जांगिड़ का नया हिंदी गाना “ये बारिश” आगामी 13 जुलाई को रिलीज़ होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस गाने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से आवाज़ दी गई है, वहीं संगीत निर्देशन खुद केके जांगिड़ ने किया है।

गाने के बोल सौरभ जांगिड़ ने लिखे हैं और इसका म्यूजिक पाली के कंचन स्टूडियो में तैयार किया गया है। यह गाना केके जांगिड़ के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा।

केके जांगिड़ ने अब तक कई शॉर्ट फिल्म्स और एड फिल्मों के लिए बैकग्राउंड म्यूजिक तैयार किया है। उन्हें रेड एफएम गुजराती मोबाइल फिल्म प्रोजेक्ट 2024 में सर्वश्रेष्ठ बैकग्राउंड स्कोर का पुरस्कार भी मिल चुका है। उनका राजस्थानी गीत “धीमेरा चालो” इंस्टाग्राम पर खासा वायरल रहा था। अब वे हिंदी भाषा में अपनी पूरी म्यूजिक एल्बम रिलीज करने जा रहे हैं।

केके जांगिड़ ने संगीत की शिक्षा औपचारिक रूप से कहीं से नहीं ली, बल्कि यूट्यूब के माध्यम से खुद ही म्यूजिक प्रोडक्शन सीखा है। पाली जैसे छोटे शहर से निकलकर उन्होंने जो पहचान बनाई है, वह युवा प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button