देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : वैश्य महासम्मेलन के स्थापना दिवस पर लगा रक्तदान शिविर, 55 युवाओं ने किया रक्तदान

पाली : अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को पाली शहर स्थित बांगड़ हॉस्पिटल ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर 55 युवाओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का परिचय दिया।

शिविर संयोजक विमल मुंदड़ा, जितेंद्र भंसाली व जीतू बोथरा ने बताया कि रक्तदाताओं को बीसीएम ग्रुप के मगराज जैन द्वारा हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही वैश्य महासम्मेलन की ओर से लाइफटाइम मेंबरशिप सर्टिफिकेट और उपहार भी वितरित किए गए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, वरिष्ठ समाजसेवी उगमराज सांड, प्रदेश पदाधिकारी अशोक तलेसरा, जिलाध्यक्ष चतुर्भुज खाबानी, महामंत्री रितेश छाजेड़, सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी, पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ब्लड बैंक इंचार्ज जोगसिंह राठौड़, डॉ. रामप्रकाश, और उनकी टीम ने शिविर में पूरा सहयोग प्रदान किया। आयोजन को सफल बनाने में अरविंद राठौड़, अरुण वर्मा, धरमवीर सिंह सहित मेडिकल स्टाफ की अहम भूमिका रही।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button