देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने किया पौधारोपण, कहा – “पर्यावरण बचाने के लिए हर हाथ में हो एक पौधा”

पाली : जैतपुरा गांव में बुधवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने विशाल पौधारोपण अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम में फेकारिया विद्यालय परिसर में 363 खेजड़ी के पौधे लगाए गए। मंत्री ने कहा, “आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारा कर्तव्य है, और इसके लिए अधिक से अधिक पौधारोपण जरूरी है।”

इस अवसर पर उन्होंने लोगों से अपील की कि ग्लोबल वार्मिंग को रोकने और भूजल स्तर बढ़ाने के लिए हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा जरूर लगाए। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री ने भी भाग लिया और कहा, “पौधारोपण पुण्य का कार्य है, अमृता देवी विश्नोई जैसे पर्यावरण प्रेमियों से प्रेरणा लेकर समाज को हरा-भरा बनाएं।”

इस कार्यक्रम का आयोजन मोहनलाल सायरचंद कवाड़ चैरिटेबल ट्रस्ट के सौजन्य से किया गया, जिसमें ट्रस्ट के शांतिलाल कवाड़, सोहनलाल कवाड़, एडवोकेट नंदकिशोर बंसल, विक्रमसिंह विश्नोई, फगलूराम विश्नोई सहित अनेक गणमान्य जन शामिल रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button