पाली: डेयरी बूथों पर बिक रहे थे तंबाकू उत्पाद, विभाग ने हटवाए – चेतावनी के साथ लाईसेंस रद्द करने की तैयारी

पाली : शहर में संचालित डेयरी बूथों पर तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर स्वास्थ्य विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पाली द्वारा डेयरी बूथों का सघन निरीक्षण किया गया, जिसमें कई बूथों पर गुटखा, बीड़ी-सिगरेट सहित अन्य तंबाकू उत्पाद बिकते हुए पाए गए।
सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई डेयरी बूथ संचालकों को तंबाकू उत्पाद नहीं बेचने की सख्त चेतावनी दी गई है और भविष्य में नियमों के उल्लंघन पर फूड लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। इस बाबत डेयरी महाप्रबंधक को पत्र भेजा गया है जिसमें बूथों की निगरानी कर तंबाकू बेचने वालों का लाइसेंस निरस्त करने का आग्रह किया गया है।
सायकॉलजिस्ट के.सी. सैनी ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि कुछ बूथों पर बैठने की व्यवस्था कर ग्राहकों को धूम्रपान और गुटखा सेवन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा था, जो कोटपा अधिनियम का उल्लंघन है। कई बूथों के पास फूड या डेयरी लाइसेंस भी नहीं मिले, और जिनके नाम पर लाइसेंस थे वे व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं थे।
विभाग की ओर से यह भी साफ किया गया कि आगामी दिनों में डेयरी विभाग व चिकित्सा विभाग मिलकर संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाएंगे, जिससे स्वास्थ्य मानकों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके। स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं डेयरी बूथ पर तंबाकू उत्पाद बिकते हुए देखें तो इसकी सूचना दें, ताकि पाली को तंबाकू मुक्त बनाया जा सके।