पाली : पीएचईडी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की सख्ती अवैध जल कनेक्शन पर होगी कार्रवाई, जल योजनाओं की समीक्षा

पाली : जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जल से जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा और आमजन को निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मंत्री चौधरी ने पाली जिले के सभी ब्लॉकों में जल उपलब्धता, वितरण और प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होंने अवैध जल कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और जल जीवन मिशन, अमृत 2.0, हैंडपंप स्थिति, कंटिंजेंसी प्लान सहित बजट घोषणाओं की प्रगति पर चर्चा की।
प्रमुख निर्देश व बिंदु:
अवैध जल कनेक्शनों पर कठोर कार्रवाई, लंबित जल योजनाओं को समयबद्ध पूरा करने के निर्देश, जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 की प्रगति की समीक्षा, सभी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुधारने के निर्देश, ब्लॉकों में हैंडपंपों की स्थिति व मरम्मत व्यवस्था पर फोकस
जनप्रतिनिधियों ने भी रखी बात
बैठक में मारवाड़ विधायक केसाराम चौधरी, सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख और पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा ने अपने क्षेत्रों की समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।
प्रशासनिक टीम रही मौजूद
बैठक में जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, पाली प्रधान मोहिनी देवी, पीएचईडी प्रोजेक्ट जोधपुर से देवराज सोलंकी, एसई मनीष माथुर, विभिन्न ब्लॉकों के एक्सईएन-एईएन, बिजली और भूजल विभाग के अधिकारी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।