“हरियालो राजस्थान” अभियान: हेमावास में 1150 पौधे लगाए, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया वृक्षारोपण

पाली : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम” के तहत आज ग्राम पंचायत हेमावास में भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान 1150 पौधे लगाए गए। गोचर भूमि विकास कार्यों के अंतर्गत हुए इस आयोजन में प्रशासनिक और पंचायत स्तर के अधिकारी, जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त सीईओ महेंद्र मेहता, उपखंड अधिकारी विशाल सीपा, प्रधान मोहिनी देवी, प्रशासक मोहनलाल पटेल, ग्राम विकास अधिकारी हराराम पटेल सहित कई अधिकारी व प्रतिनिधि मौजूद रहे।
अन्य पंचायतों में भी चला वृक्षारोपण अभियान
ग्राम पंचायत लांबिया में लगाए गए 850 पौधे, गुंदोज पंचायत में हुआ 550 पौधों का रोपण, रूपावास पंचायत में 600 पौधों का रोपण, कवाड़ ट्रस्ट की रही भागीदारी कार्यक्रम में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण और भावनात्मक जुड़ाव को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
अधिकारियों की सहभागिता
वृक्षारोपण कार्यक्रम में अधिशाषी अभियंता हरिकेश गुर्जर, अतिरिक्त विकास अधिकारी मदन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी सतीश बामनिया, प्रशासक दिनेश बंजारा, और अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।