देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : राजस्थान की पहली ‘होम बेस्ड केयर’ सेवा का शुभारंभ, गंभीर रोगियों को मिलेगी घर पर चिकित्सा सुविधा

पाली : जिले में राष्ट्रीय पैलिएटिव केयर कार्यक्रम के तहत एक अनूठी पहल की शुरुआत की गई है। राजस्थान में पहली बार गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए ‘होम बेस्ड केयर’ सेवा मेडिकल कॉलेज पाली परिसर से प्रारंभ की गई।

कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने इस पहल को हरी झंडी दिखाकर एक विशेष वाहन रवाना किया। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की टीम इस वाहन के माध्यम से मरीजों के घर जाकर आवश्यक देखभाल और सहायता प्रदान करेगी, जो गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल आने में असमर्थ हैं।

यह सेवा राजस्थान सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पाली जिले में शुरू की गई है और शीघ्र ही अन्य जिलों में भी इसका विस्तार किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास मारवाल, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वेदांत गर्ग, क्षय रोग अधिकारी डॉ. उजमा जबीन, पाली डेयरी चेयरमैन प्रताप सिंह बींठिया, मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस पहल से गंभीर रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी, जो मरीजों और उनके परिवारों के लिए राहत का संदेश है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button