देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान के तहत सरस संयंत्र परिसर में 1000 पौधे लगाए, मंत्री कुमावत ने किया शुभारंभ

पाली : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण अभियान–2025 “हरियालो राजस्थान, एक पेड़ मां के नाम” के तहत सरस पशु आहार संयंत्र, पाली द्वारा शनिवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत (पशुपालन एवं डेयरी विभाग) के सान्निध्य में संयंत्र के पास स्थित ग्राम पंचायत हेमावास की गोचर भूमि पर 1000 पौधे रोपे गए। मंत्री कुमावत ने स्वंय पौधारोपण कर अभियान का शुभारंभ किया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर पाली डेयरी चेयरमैन प्रताप सिंह बींठिया, पंचायत समिति पाली के प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, डेयरी एम.डी. मदनलाल, संयंत्र प्रबंधक डॉ. सूर्य प्रकाश, सरपंच मोहनलाल, संयंत्र स्टाफ और स्थानीय लोग मौजूद रहे।