देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पांचवा कलां स्कूल में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत 400 पौधों का रोपण, विद्यार्थियों ने लिया संरक्षण का संकल्प

पाली : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, पांचवा कलां में शनिवार को हरित राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 400 पौधों का पौधारोपण किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को पौधे गोद देकर उन्हें संरक्षण का संकल्प दिलाया गया।

प्रधानाचार्य तेज सिंह पंवार ने छात्रों को पर्यावरण के महत्व को बताते हुए कहा, “एक पौधा सौ पुत्रों के समान होता है।” उन्होंने विद्यार्थियों से हर पौधे का जन्मदिन मनाने का भी आह्वान किया। प्रत्येक पौधे पर संबंधित विद्यार्थी का नाम लिखा गया और पांच पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। शिक्षकों व स्टाफ ने भी स्वेच्छा से 5-5 पौधे लगाए। कार्यक्रम में लक्ष्मण सिंह राजपुरोहित, सुमेर सिंह मीणा, सुशीला मीणा, सुरेंद्र सिंह भाटी, भरत चौधरी, प्रशांत शर्मा सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button