वंदे गंगा अभियान के तहत जिला परिषद कार्यालय में चला सफाई व श्रमदान अभियान, ली जल संरक्षण की शपथ

पाली : जल संरक्षण को लेकर चल रहे वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिला परिषद कार्यालय परिसर व छत की सफाई कर कर्मचारियों ने श्रमदान किया और जल बचाने की शपथ ली। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी के निर्देश पर आयोजित इस अभियान में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अभियान के तहत कार्यालय के कमरों की सफाई, दस्तावेजों का पुनः व्यवस्थितकरण और छत की सम्पूर्ण सफाई की गई। लेखाधिकारी सम्पतराज परिहार ने सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई।
इस दौरान अतिरिक्त विकास अधिकारी सज्जनसिंह, भंवरलाल चौधरी, महेन्द्र प्रजापत, अरूण वैष्णव, हिम्मतमल डाबी, हाजी मोहम्मद, श्रवण कुमार सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे और श्रमदान में सक्रिय सहयोग किया। जिला परिषद का यह प्रयास जल बचत की दिशा में सकारात्मक पहल बनकर सामने आया है, जो अन्य संस्थानों को भी प्रेरणा देगा।