देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली के राणा गांव में हरियाली की अलख, विद्यालय परिसर में 500 पौधे लगाए

पाली : हरियालो राजस्थान एवं एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत राणा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को सघन पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थियों ने मिलकर 500 से अधिक पौधे लगाए।
संस्था प्रधान राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि हर छात्र को पौधारोपण का लक्ष्य दिया गया है और उनकी प्रगति रिपोर्ट भी ली जा रही है। उन्होंने सभी से पौधों के संरक्षण का आह्वान किया। कार्यक्रम में व्याख्याता कमल चारण, मनोहर सिंह, भूपेन्द्र पटेल, अनीता शर्मा सहित समस्त स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
प्रभारी चेनाराम ने बताया कि शिक्षक व विद्यार्थी मिलकर खुद गड्ढे खोदकर पौधे लगा रहे हैं, जिससे गांव में हरियाली की अलख जगाई जा रही है। संस्था ने आगे भी बारिश के मौसम में वृक्षारोपण जारी रखने की योजना बनाई है।