पाली : हिजामा चिकित्सा से 90 मरीजों का निःशुल्क इलाज, जोधपुर से पहुंची विशेषज्ञ टीम

पाली शहर में रविवार को मुस्लिम मुसाफिर खाना और खिदमत-ए-खल्क संस्था के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय निःशुल्क हिजामा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जोधपुर से आए विशेषज्ञ डॉक्टर अरबाज़ खान और उनकी टीम ने हिजामा (ब्लड कपिंग थेरेपी) द्वारा इलाज किया।
यह इस्लामिक पारंपरिक चिकित्सा पद्धति शरीर से अशुद्ध रक्त को निकाल कर विभिन्न बीमारियों से राहत दिलाने में मदद करती है। इस शिविर में कुल 90 मरीजों ने हिजामा पद्धति से उपचार प्राप्त किया।
कार्यक्रम की सफलता में खिदमत-ए-खल्क संस्था की टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई। टीम में मुर्तजा हसन, वसीम खोखर, आसिफ जॉय, मोहम्मद सालिक, अख्तर, एम. यासीन रॉयल, जाहिद गौरी, फरहान शेख, अनवर आलम और अमीन गौरी का विशेष सहयोग रहा।
पालीवासियों के लिए यह शिविर एक बड़ी राहत साबित हुआ, जिसमें उन्हें आधुनिक चिकित्सा विकल्पों के साथ पारंपरिक उपचार की अनुभूति भी मिली। आयोजकों ने भविष्य में भी इस तरह के शिविर जारी रखने की बात कही।