देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने गिरादड़ा में विकास कार्यों का उद्घाटन, ग्रामीणों को पौधारोपण कर पौधे भी वितरित किए

पाली जिले के गिरादड़ा में रविवार को केबिनेट मंत्री पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग, जोराराम कुमावत ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण कर ग्रामीण महिलाओं को पौधे वितरित किए, साथ ही मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के अंतर्गत पशुपालकों को बीमा पॉलिसी भी प्रदान की।

मंत्री कुमावत ने गिरादड़ा जागीर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवादिया तथा बल्दों की ढाणी में विधायक कोष से निर्मित टीन शेड का उद्घाटन किया। इसके अलावा गुलाबपुरा में तालाब की दीवार, आम चौके से आई माता वडेर की तरफ सीवरेज पाइपलाइन और दाकू देवी के घर से गंदे नाले की तरफ सीवरेज पाइपलाइन बिछाने का भी लोकार्पण किया।

कार्यक्रम में गिरादड़ा से जवड़िया की तरफ सीवरेज कार्य, जवड़िया में नाला निर्माण और बल्दों की ढाणी में सीसी मय नाली निर्माण कार्य भी उद्घाटित किए गए। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। मंत्री कुमावत ने विकास कार्यों को तेजी से पूर्ण करने व आमजन की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button