पाली में बारिश के बाद प्रशासन एक्टिव मोड में: कलेक्टर, एसपी और मंत्री ने शहर का किया दौरा, दिए जरूरी निर्देश
जलभराव वाले क्षेत्रों में तुरंत निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश, पुलिस को भी किया सतर्क

पाली : भारी बारिश के बाद पाली प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आया। जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट और स्थानीय मंत्री ने शनिवार को शहर के विभिन्न इलाकों का दौरा कर जलभराव और निकासी व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने न्यू प्रतापनगर, नयागांव रोड, सुंदर नगर, बोमादड़ा तिराया, सिंधी कॉलोनी, पांचमौखा पुलिया, मंडियां रोड और रामदेव रोड जैसे प्रमुख क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति को देखा और मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित जल निकासी के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि बारिश के दौरान पानी कहीं भी ज्यादा देर तक जमा न हो, इसके लिए संसाधन और कर्मचारी पूरी तरह से तैनात रहें। उन्होंने बताया कि इस बार प्रशासन और नगर निगम की ओर से प्रमुख नालों की सफाई और नई पुलियाओं का निर्माण समय रहते करवाया गया, जिससे पानी की निकासी बेहतर ढंग से हो रही है।
वहीं, एसपी चूनाराम जाट ने ट्रैफिक व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जलभराव के कारण यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए जरूरी इंतजाम किए जाएं। प्रशासन की इस सक्रियता से शहरवासियों में राहत की भावना देखने को मिली। अधिकारी लगातार बारिश के दौरान और बाद में भी हालात पर नजर बनाए हुए हैं।