पाली : नालसा जागृति योजना के तहत इकाई का ऑरिएंटेशन सत्र आयोजित, सचिव भाटी ने दिए दिशा-निर्देश

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पाली के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार के निर्देशानुसार सचिव और अपर जिला न्यायाधीश श्री विक्रम सिंह भाटी ने नालसा जागृति योजना 2025 के तहत गठित इकाई के सदस्यों के लिए ऑरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया।
सचिव भाटी ने सदस्यों को उनके कर्तव्यों एवं जागृति इकाई के उद्देश्यों से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह इकाई वंचित एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने, पंचायत स्तर पर जागरूकता केंद्र स्थापित करने तथा लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति शिक्षित करने का कार्य करेगी।
इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक, पुलिस विभाग के अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, अधिकार मित्र एवं विधि संकाय के सदस्य शामिल हैं। जागृति इकाई ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जनजागृति फैलाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य करेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में मदन सिंह, कीर्तिपाल सिंह, रणजीत सागर, पन्नाराम संस्थापन अधिकारी, नम्रता टांक, मांगीलाल तंवर, पारस थानवी एवं सन्तोष रावल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।