देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
महिला सशक्तिकरण को लेकर पाली में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित, विभागीय योजनाओं की हुई समीक्षा

पाली : ब्लॉक पाली में महिला अधिकारिता विभाग की ओर से मासिक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सुपरवाइजर पिंकी मीणा की अध्यक्षता में उपनिदेशक भागीरथ के निर्देशानुसार सम्पन्न हुई। बैठक में सभी साथिनों की उपस्थिति, उनके मासिक प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान शिक्षा सेतु, कालीबाई भील उड़ान योजना, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना सहित अन्य विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत स्तर पर पर्यावरण सरंक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी साथिनों को 2-2 पौधे वितरित किए गए।
साथ ही, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई और बैठक का समापन किया गया। विभागीय अधिकारियों ने साथिनों से योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने की अपील की।