पाली बास्केटबॉल संघ को बड़ा झटका: नजर मोहम्मद मेवाफरोश का निधन, खेल जगत में शोक की लहर

पाली : जिला बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष और वरिष्ठ बास्केटबॉल खिलाड़ी नजर मोहम्मद मेवाफरोश उर्फ चिड़िया बाबू के आकस्मिक निधन की खबर ने पूरे खेल जगत को शोक में डुबो दिया है। बास्केटबॉल के प्रति उनका समर्पण और योगदान हमेशा स्मरणीय रहेगा।
नजर मोहम्मद उर्फ चिड़िया बाबू न सिर्फ एक उत्कृष्ट खिलाड़ी थे, बल्कि उन्होंने अनेक युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाया। उनका सम्पूर्ण जीवन बास्केटबॉल के विकास को समर्पित रहा।
वे सदाचारी, परोपकारी, मेहनती और स्पष्ट वक्ता के रूप में जाने जाते थे। उनके निधन को राजस्थान बास्केटबॉल संघ ने अपूरणीय क्षति बताया है। संघ की ओर से जारी शोक संदेश में कहा गया कि नजर मोहम्मद का निस्वार्थ सेवा भाव और अनुकरणीय समर्पण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा। संघ ने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।