तखतगढ़ में तालाब किनारे जल पूजन, स्वच्छता अभियान और पर्यावरण रैली के साथ दिया स्वच्छता का संदेश

पाली : तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में गुरुवार को सफाई अभियान के सातवें दिन नगर के पवित्र सरोवर तालाब पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर पालिका प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और नरेगा श्रमिकों ने मिलकर जल पूजन, दीप प्रज्वलन और गंगा मैया की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
इसके बाद श्रमदान और सफाई कार्य किया गया। सभी ने प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता रैली निकाली, जिसमें स्थानीय दुकानों और लारियों पर डस्टबिन भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, अधिशासी अधिकारी मगराज चौधरी, कार्यक्रम प्रभारी रतनलाल सांखला, सह प्रभारी आकाश गोमतीवाल और गोपाल मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और नरेगा श्रमिक मौजूद रहे।
वृक्षारोपण की तैयारी के तहत तालाब से लेकर मुख्य मार्गों के डिवाइडर में गड्ढे खुदवाए गए। इसके बाद बैनर लेकर श्रमिकों ने जल चेतना यात्रा भी निकाली। अंत में, पालिका कर्मियों ने ट्रैक्टर में डस्टबिन भरकर मुख्य बाजार में वितरित किए और दुकानदारों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।