रानी में वंदे गंगा अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली, किया गया पौधारोपण व नालों की सफाई

पाली : रानी ब्लॉक में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जल एवं पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण, जन जागरूकता रैली और सफाई अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय कन्या महाविद्यालय, रानी में वृक्षारोपण से हुई। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को लेकर छात्राओं में उत्साह देखा गया। इसके बाद नगर पालिका रानी के अधिशाषी अधिकारी सुदर्शन जांगु ने जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली पालिका कार्यालय से शीतला चौक तक निकाली गई, जिसमें पालिका कर्मचारियों के साथ बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लिया।
कार्यक्रम के अंतर्गत तालाबों और बरसाती नालों की सफाई, झाड़ियों की कटाई सहित क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर विशेष श्रमदान किया गया। इस अवसर पर पार्षद कपूराराम और मिठालाल सहित पालिका के कई कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य था – जल संरक्षण, वर्षा जल के महत्व और सामूहिक सहभागिता से पर्यावरण की रक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना।