देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के तहत विद्यालय में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विद्यार्थियों ने सीखी स्वच्छता की अहमियत, किया समूह सफाई अभियान में भाग

पाली : भारत सरकार के निर्देशों और नगर पालिका की पहल पर “सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ” अभियान के अंतर्गत मा. गांधी राजकीय विद्यालय, छोटी रानी में शनिवार को विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार पुरोहित ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों से अवगत कराया और हाथ धोने की सही विधि का व्यवहारिक प्रदर्शन किया।

इस दौरान पूरे विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का परिचय दिया। पुरोहित ने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता केवल आदत नहीं, यह एक जिम्मेदारी है। स्वच्छ विद्यालय ही स्वस्थ भारत की नींव रखते हैं।”

इस अभियान में शिक्षकगण, विद्यालय स्टाफ और नगर पालिका की ओर से शौचालय केयरटेकर सुरेश का विशेष सहयोग रहा। अभियान के तहत क्षेत्र के सार्वजनिक शौचालयों में भी विशेष साफ-सफाई और हैंडवॉश गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button