देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
रोहट में जल संरक्षण को लेकर 6 कार्यों का शुभारंभ, ग्रामवासियों ने ली जल बचाने की शपथ

पाली : वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को रोहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (प्रथम चरण) के तहत 6 कार्यों का विधिवत शुभारंभ किया गया। वहीं, ग्राम पंचायत बिठु में एमजेएसए 2.1 के कार्यों का अवलोकन भी किया गया।
कार्यक्रम में प्रशासक सूरज, जलग्रहण विकास विभाग के प्रभारी अधिकारी अभय दुबे, अधिशाषी अभियंता भैरूसिंह राजपुरोहित, कनिष्ठ अभियंता राखी, एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। इस मौके पर जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया और सभी को जल बचाने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों में पानी के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाना रहा।