देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली दौरे पर आएंगे प्रभारी सचिव अश्विनी भगत, जल स्वावलम्बन अभियान की तैयारियों का लेंगे जायजा
पाली : अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा पाली जिला प्रभारी सचिव अश्विनी भगत आगामी बुधवार से तीन दिवसीय पाली दौरे पर रहेंगे। वे अपने प्रवास के दौरान जिले में चल रही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना के तहत 5 से 20 जून 2025 तक प्रस्तावित अभियान की तैयारियों और प्रगति का जायजा लेंगे।
प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार, प्रभारी सचिव 5 जून को सुबह 10 बजे जयपुर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे पाली पहुंचेंगे और 6 जून को दोपहर 1 बजे वापस जयपुर लौट जाएंगे। दौरे के दौरान वे जिला कलक्टर कार्यालय, कार्यकारी एजेंसियों व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करेंगे और समीक्षात्मक बैठक के माध्यम से अधिकारियों से अभियान की जानकारी प्राप्त करेंगे।