सेवाड़ी में नशामुक्ति अभियान को लेकर आम बैठक आयोजित, ग्रामवासियों ने ली शपथ

पाली, सेवाड़ी : ग्राम गुड़ा सिरवीयान (सेवाड़ी) स्थित सती माता मंदिर परिसर में शनिवार दोपहर 12 बजे नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत एक आम बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह भी सम्पन्न हुआ जिसमें ग्रामीणों ने नशे से दूर रहने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में CO साहब बाली एवं थानाधिकारी बाली ने शिरकत की और नशामुक्त समाज के निर्माण को लेकर अपना प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। बैठक में सेवाड़ी गांव के अनेक गणमान्य नागरिक, युवा वर्ग और बुजुर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
इस बैठक का आयोजन सेवाड़ी के गौभक्त एवं पशु प्रेमी किकाराम चौधरी (प्रदेश गौ रक्षा प्रमुख) के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। कार्यक्रम में गांव के समस्त गौभक्तों और जागरूक नागरिकों ने भाग लेकर नशामुक्त सेवाड़ी की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया।