पाली : सिरेघाट पर दीपदान व गंगा आरती का आयोजन, आयुक्त ने दिया स्वच्छता का संदेश

पाली : गुरुवार रात्रि सिरेघाट पर नगर निगम द्वारा दीपदान एवं गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आयुक्त नवीन भारद्वाज द्वारा 5 वाल्मिकी कन्याओं का गंगा माता के स्वरूप में पूजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान आईएएस प्रशिक्षु बिरजु चौधरी ने आमजन को शपथ दिलाई कि वे लाखोटिया तालाब में कचरा या पूजन सामग्री नहीं डालेंगे।
आयुक्त भारद्वाज ने जल स्रोतों को स्वच्छ बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि धार्मिक भावनाओं के साथ-साथ हमें पर्यावरण संरक्षण की जिम्मेदारी भी निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि घाट पर पूजन सामग्री विसर्जन के लिए विशेष स्थान चिन्हित कर दिया गया है, जिससे जल प्रदूषण रोका जा सके।
इस आयोजन में भारतीय जैन संगठन एवं भारत विकास परिषद की भी अहम भागीदारी रही। प्रतिनिधि पूर्व पार्षद नरेश मेहता ने घाटों की रंगाई के लिए नि:शुल्क रंग उपलब्ध करवाया। घाटों की सुंदरता में वृद्धि के साथ-साथ स्वच्छता के स्लोगन भी अंकित किए गए।
इस अवसर पर यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, सचिव किशनसिंह रतनू, अधिशाषी अभियंता जितेन्द्र सोनी, सहायक अभियंता अजय गेहलोत सहित नगर निगम के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।