देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सिरोही : पैंथर की वाहन से टकराकर मौत, हाइवे पर जमा हुई भीड़

सिरोही : पिंडवाड़ा-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बालदा के निकट रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में पैंथर की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद हाइवे पर भारी भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पैंथर अचानक सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज़ रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पैंथर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया।

वन विभाग ने लिया कब्जे में शव, सुबह होगा पोस्टमार्टम
घटना की जानकारी मिलते ही हाइवे सुरक्षा टीम और सिरोही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पैंथर के शव को कब्जे में लेकर वन विभाग की नर्सरी में रखवाया गया है, जहां  उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। वन्यजीव प्रेमियों और ग्रामीणों ने इस घटना पर दुख जताते हुए हाइवे पर गति नियंत्रण और वन्यजीव संकेतक लगाने की मांग की है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button