ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सिरोही में पहली बारिश ने मचाई तबाही: नाले उफान पर, घरों में घुसा पानी, फसलें बर्बाद

सिरोही जिले में मानसून की पहली ही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शनिवार रात से जारी मूसलाधार बारिश के चलते जिलेभर की नदियां-नाले उफान पर हैं, वहीं कई इलाकों में जलभराव और फसलों के नुकसान की खबरें सामने आई हैं।

आबूरोड, शिवगंज, जावाल सहित पहाड़ी इलाकों में बारिश का कहर जारी है। रेवदर उपखंड के रोहुआ गांव में तेज बारिश से पानी भर गया, तो रायपुर की नदी भी उफान पर आ गई। रायपुर के मंडार सड़क मार्ग पर बना वैकल्पिक पुल मार्ग भी बह गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है।

ग्राम पंचायत पीथापुरा के निमतलाई गांव में बारिश का पानी चुकीदेवी/चतराराम देवासी के घर में घुस गया, जिससे करीब 25 बोरी बाजरा और घरेलू सामान नष्ट हो गया। पूर्व सरपंच नानजीराम देवासी ने बताया कि मृतक चतराराम की पत्नी चुकी देवी अब अकेली अपने तीन बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही हैं और बारिश ने उनके लिए बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है।

वहीं मंडार क्षेत्र के दर्जनों गांवों में कटी पड़ी मूंगफली और बाजरे की फसल पानी में डूबकर खराब हो गई है। खेतों में इतना पानी भर गया है कि वे टापू बन गए हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

प्रशासन की ओर से नुकसान का आंकलन कर राहत पहुंचाने की तैयारी की जा रही है, लेकिन बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका बनी हुई है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button