सोडावास शिविर में ग्रामीणों को मिला योजनाओं का संबल, कई लंबित कार्यों का हुआ निस्तारण

पाली। पंचायत समिति पाली की ग्राम पंचायत सोडावास में आयोजित प्रशासनिक शिविर आमजन के लिए राहत लेकर आया। शिविर में कई योजनाओं के तहत ग्रामीणों को लाभांवित किया गया और लंबे समय से लंबित कार्यों का मौके पर निस्तारण किया गया।
शिविर का निरीक्षण कर रहे जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सीपा ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समयबद्ध समाधान के निर्देश दिए।
शिविर में 6 पेंशन प्रकरणों का निस्तारण किया गया, 1185 गड्ढे पौधरोपण के लिए खोदे गए, 110 आधार सीडिंग पूर्ण की गई, 55 छात्रों को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। वहीं, मातृ वंदना योजना में 6 महिलाओं को लाभ मिला, 6 लीकेज मरम्मत कार्य हुए, पशु चिकित्सा विभाग ने 55 पशुओं का उपचार किया और 20 नामांतरण प्रकरणों पर कार्रवाई की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सरकार की योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित होता देख संतोष व्यक्त किया।