देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
सोजत में जल संरक्षण को लेकर संकन पॉण्ड कार्यों का शुभारंभ, दिलाई गई जल बचाने की शपथ

सोजत : वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत सोजत ब्लॉक की ग्राम पंचायत धुरासणी के चंदलाई गांव में मंगलवार को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान (द्वितीय चरण) के अंतर्गत गोचर भूमि पर स्वीकृत 6 संकन पॉण्ड कार्यों का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया।
प्रशासक जगदीश सिंह राजपुरोहित ने भूमि पूजन कर कार्य की शुरुआत की और उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी। इसके साथ ही सभी को जल बचाने की सामूहिक शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर जलग्रहण विकास विभाग के सहायक अभियंता हनुमान बुंदेला, कनिष्ठ अभियंता अर्जुन सेन, जीआरएस कुंदनसिंह धुरासणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उत्साहपूर्वक मौजूद रहे।