सोजत: महेश गहलोत तीसरी बार बने मुक्तिधाम विकास समिति के अध्यक्ष, सर्वसम्मति से चुनाव संपन्न

सोजत सिटी। सरगरा समाज मुक्तिधाम विकास समिति के चुनाव रविवार को मुक्तिधाम परिसर में सम्पन्न हुए, जिसमें महेश गहलोत को तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ मास्टर नारायणलाल गहलोत कोषाध्यक्ष और अधिवक्ता अशोक गहलोत सचिव निर्वाचित हुए। सभी पदों पर सर्वसम्मति से चयन हुआ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष गहलोत ने समाज में एकता और सहयोग की भावना के साथ विकास कार्यों को प्राथमिकता देने की बात कही। कोषाध्यक्ष ने समिति के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया, वहीं सचिव ने पूर्व कार्यकाल के विकास कार्यों की जानकारी दी।
बैठक में श्रीराजाबलि प्रगतिशील मंच अध्यक्ष विनोद मारू सहित अन्य समाजबंधुओं ने मुक्तिधाम को विकसित करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और समाजसेवियों का साफा, माला और शॉल से सम्मान किया गया।
इस दौरान प्रेमराज, महावीर गहलोत, हरिश गहलोत, गजेंद्र गहलोत, राकेश कुमार, लोकेश सहित समाज के कई वरिष्ठजनों की उपस्थिति रही।