देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सोजत के शिवपुरा में शिविर बना जनकल्याण का केंद्र, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला योजनाओं का लाभ

पाली। सोजत उपखंड की सुरायता एवं शिवपुरा ग्राम पंचायतों में आयोजित विशेष शिविर में सैकड़ों ग्रामीणों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिला। शिविर का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) अश्विनी के पंवार ने किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को ग्रामीणों की समस्याएं प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए।

शिविर में सहायक विकास अधिकारी मों साबिर ने बताया कि 50 प्रॉपर्टी कार्ड जारी किए गए, 3 बंटवारा प्रकरणों का निस्तारण हुआ, 20 पेंशन सत्यापन, 2 जन्म प्रमाण पत्र बनाए गए, खाद्य सुरक्षा के 5 आवेदन लिए गए और 65 आधार केवाईसी पूर्ण की गई।

स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 185 लोगों की जांच की गई, 260 पशुओं की जांच व टीकाकरण हुआ। शिक्षा क्षेत्र में भी शिविर प्रभावी रहा, जहां कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों को 665 पाठ्य पुस्तकें वितरित की गईं। साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में 330 गड्ढे खोदकर पौधरोपण की तैयारी की गई। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कार्मिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button