देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : सोजतसिटी में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दो लैब सील

पाली : चिकित्सा विभाग ने सोजत सिटी में बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आमजन के स्वास्थ्य से हो रहे खिलवाड़ पर सख्ती दिखाई है। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल के नेतृत्व में की गई जांच में तीन डायग्नोस्टिक लैब में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। इनमें से दो लैब – “लाइफ क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर” और “पूरण डायग्नोस्टिक सेंटर” को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया गया, जबकि “शिवाय एक्स-रे लैब” को सात दिन में सभी खामियां सुधारने के निर्देश दिए गए हैं।

जांच के दौरान लाइफ क्योर सेंटर में न तो वैध लाइसेंस पाया गया और न ही बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की उचित व्यवस्था मिली। स्टाफ की योग्यता पर भी सवाल उठे, वहीं एक्स-रे मशीन चलाने के लिए प्रशिक्षित रेडियोग्राफर तक मौजूद नहीं था। रेडिएशन सुरक्षा मानकों की भी पूरी तरह अनदेखी की गई थी। पूरण डायग्नोस्टिक में भी यही हालात मिले, जिसके चलते दोनों लैब सील कर दी गईं।

सीएमएचओ डॉ. मारवाल ने बताया कि लंबे समय से लैबों की अनियमितताओं की शिकायतें मिल रही थीं। अब इस कार्रवाई के बाद बाकी लैबों को भी चेतावनी दी गई है कि वे मानकों का सख्ती से पालन करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button