देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : 5 जून से शुरू होगा ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’, कलेक्टर ने दी व्यापक जनभागीदारी की अपील”

पाली : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार राजस्थान सरकार द्वारा प्रारंभ किए जा रहे ‘वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान’ की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने संबंधित विभागों की बैठक ली और अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति तैयार की।

5 से 20 जून 2025 तक चलने वाले इस राज्यव्यापी अभियान के तहत जिला मुख्यालय से लेकर उपखंड, ग्राम पंचायत, गांव-ढाणी स्तर तक जल संरक्षण और जन-जागरूकता से जुड़ी गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि यह केवल सरकारी औपचारिकता नहीं, बल्कि आमजन की दिनचर्या में शामिल होने वाला आंदोलन होना चाहिए। उन्होंने इसे “जन-जन का अभियान” बताते हुए ग्राम-स्तर तक सक्रिय सहभागिता की अपील की।

राज्य सरकार द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार अभियान की शुरुआत 5 जून को गंगा दशमी एवं विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर रैली, रन फॉर एनवायरनमेंट, पौधारोपण, तुलसी वितरण, जल स्रोतों की सफाई, नाटक, प्रतियोगिताएं और श्रमदान जैसी गतिविधियों से की जाएगी।

बैठक में सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू लाल, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित पीएचईडी, जल संसाधन, शिक्षा, कृषि, उद्योग, वन, राजीविका व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने सभी विभागों को आपसी समन्वय और नवाचार के साथ सफल आयोजन के निर्देश दिए।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button