देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
मंत्री जोराराम कुमावत ने सुमेरपुर में की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश

पाली : राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने रविवार सुबह सुमेरपुर स्थित अपने निजी आवास पर जनसुनवाई आयोजित कर आमजन की समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर फरियादी की बात गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और समस्याओं के त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई के दौरान मंत्री कुमावत ने कहा कि प्रदेशवासियों की समस्याओं का समाधान करना एक जनसेवक का परम कर्तव्य है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों के सर्वांगीण विकास, सुरक्षा और समृद्धि के लिए पूरी निष्ठा और संकल्प के साथ काम कर रही है। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और मंत्री कुमावत से सीधा संवाद कर अपनी समस्याएं साझा कीं।